Time:
Login Register

बस्ती: दबंगों पर निर्माण कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी का आरोप

By tvlnews January 10, 2026
बस्ती: दबंगों पर निर्माण कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी का आरोप

लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बारोहिया कला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के कुछ दबंगों पर अपनी पैतृक भूमि पर मकान निर्माण में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना समाधान दिवस में लिखित शिकायत देकर पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।


शिकायतकर्ता श्यामचंद्र चौधरी पुत्र रामपदारथ ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि खतौनी में उनके माता-पिता और चाचा के नाम दर्ज भूमि पर वह अपना मकान बना रहे थे। इसी दौरान गांव के बलिराम, आनंद, संदीप, राधिका, मीरा सहित कुछ अन्य लोग जबरन निर्माण कार्य रोकने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है।


पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिलाएं भी मौके पर पहुंचकर विवाद को बढ़ाती हैं और कहती हैं कि निर्माण कार्य किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, अन्यथा पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इन धमकियों से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत होकर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।


श्यामचंद्र चौधरी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि भूमि का सीमांकन कराया जाए तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह बिना किसी भय के अपना मकान निर्माण पूरा कर सकें।


पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल शिकायत थाना समाधान दिवस में दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like