बस्ती में महिला जनसुनवाई दिवस आयोजित, महिला उत्पीड़न मामलों की सुनी गई पीड़ा

बस्ती - उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर सर्किभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्या श्रीमती एकता सिंह ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्या श्रीमती एकता सिंह द्वारा सुरेन्द्र सिंह थाना हर्रैया, जोखई पाण्डेय थाना परसरामपुर, रीता शुक्ला पत्नी पंकज शुक्ला थाना कप्तानगंज, वसंता देवी थाना छावनी, सुशीला देवी पत्नी बबुआ थाना छावनी, अंजली देवी थाना कोतवाली, पूर्णिमा द्विवेदी पुत्री प्रमोद द्विवेदी थाना सोनहा, अल्का पुत्री रामकेश थाना नगर, महिमा सिंह थाना रूधौली, सीमा देवी पत्नी पंचराम थाना लालगंज, लालपती पत्नी सर्वजीत थाना दुबौलिया, प्रान्शी पाठक पुत्री राम रधुवीर पाठक थाना गौर, विट्टू राव पत्नी शत्रुध्न प्रजापति थाना लालगंज, संजय कुमार पुुत्र घड़ी प्रसाद थाना गीड़ा गोरखपुर, सुनीता पुत्री रामराज थाना पैकोलिया एवं करिश्मा गौतम थाना सोनहा बस्ती से सम्बन्धित आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गयी।
महिला जनसुनवाई के दौरान सीएमओ डा. राजीव निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्वर्णिमा सिंह, महिला थानाध्यक्ष शालिनी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, सीडीपीओ दिलीप कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रोली सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महिला जनसुनवाई के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती एकता सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया व कप्तानगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था ना पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देश दिया कि साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कप्तानगंज में आलोक कुमार पाण्डेय, पवन कुमार शुक्ला एवं प्रदीप कुमार पाण्डेय बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है।
महिला चिकित्सालय में पहुॅचकर कन्या जन्मोत्सव पर 15 बच्चियों के माताओ को बेबी किट वितरित किया। उन्होने सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वहॉ पर भर्ती महिलाओं से हालचाल पूछा और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सीएमएस को निर्देश दिया कि खिड़की पर लगी जाली को ठीक कराया जाय व कमरे में अतिरिक्त कूलर की व्यवस्था की जाय। परिसर में स्थित सखी वन स्टाफ सेण्टर में पहुॅचकर उन्होने काउन्सलिंग कक्ष, आश्रय गृह, रसोई कक्ष, प्रबंधक कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होने आवश्यक रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
उन्होने जिला कारागार में महिला कक्ष में उपस्थित महिला बन्दियों से वार्ता किया। जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष शालिनी सिंह, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
You May Also Like

Top 10 Back Pain Treatments in Dallas - Long-Term Relief Solutions

10 Essential Skincare Routine Steps For Glowing Skin in 2025

PPC and Digital Marketing Agency in Munich, Germany

अल्लू अर्जुन की कामयाबी को मिला नया मुकाम, गद्दार तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का हासिल किया खिताब

Basti: डीएम ने कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती का किया भ्रमण
