बस्ती: लालगंज में कुर्बान अली के बाग में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

बस्ती। जनपद बस्ती के थाना लालगंज क्षेत्र के नेटुआ पुरवा (गांव हिनौता) में आज, मंगलवार (दिनांक 14 अक्टूबर 2025) को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के निवासी कुर्बान अली पुत्र सोहरत के बाग में रखे मडरहा (भूसे का विशाल ढेर) में अचानक भीषण आग लग गई।
प्रभारी निरीक्षक (SHO) संजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे, PRV (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) लालगंज से उन्हें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना लालगंज का पुलिस बल बिना किसी देरी के फायर सर्विस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।
बड़ा नुकसान होने से टला
पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त मदद से आग पर तेजी से काबू पाया गया। इस अग्निकांड में कुर्बान अली का लगभग 1 से 2 क्विंटल भूसा, एक लोहे की चारपाई और बड़ी मात्रा में लकड़ी जलकर नष्ट हो गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने पुष्टि की कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है
Powered by Froala Editor
You May Also Like

100% Safe LinkedIn Followers with lifetime guarantee 🏆 #1 in 2025

Best and Cheapest Telegram SMM Panel Services in India

Buy YouTube Views Cheapest in India | 100% Branded Lifetime Guarantee

Buy YouTube Views - 100% Non Drop | Social Market Booster India

बस्ती। घास काटने जा रहे बुजुर्ग की करंट लगने से मौत, खेत में बिछे हाईटेंशन तार ने ली जान
