Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : SP अभिनन्दन के निर्देश पर पुलिस को मिली सफलता।

By tvlnews January 20, 2025
बस्ती न्यूज़ : SP अभिनन्दन के निर्देश पर पुलिस को मिली सफलता।


SO पुरानी बस्ती महेश सिंह, SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय की संयुक्त टीम ने अपहरण की साजिश का किया फंडाफोड़।


बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना मे कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के दौरान राजकुमार चौधरी के गायब होने की गुमशुदगी की थी दर्ज।


पुलिस गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार चौधरी को जनपद मथुरा किया बरामद।


बरामदगी कर जांच/ पूछताछ एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के में ज्ञात हुआ कि वह बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब 50 लाख लेकर ट्रेडिंग में लगाया था।


जिसमें उसे हानि/ लॉस हो गया था जोकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग करो रहे थे।


जिसको लेकर राजकुमार चौधरी ने स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाई।


और थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें फेक दिया।


उसके बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर पहुंच कर वहाँ से ट्रेन पकड़कर जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था।


थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने पैसों के लेन-देन के संबंध में उमेश कुमार निषाद की तहरीर पर धारा-316(2),318(4) B.N.स के तहत मुकदमा।


एसपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर किया घटना का खुलासा।

प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी भी रहे मौजूद।


अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे प्रभारी सर्विलान्स सेल शशिकान्त, SSI एखलाक अहमद, कांस्टेबल कृष्ण मोहन यादव, मनोज यादव,  लिखित राजभर,  सोनी जायसवाल शामिल रही।


You May Also Like