खुशबू तिवारी केटी और स्नेहा बकली का लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

खुशबू तिवारी केटी और स्नेहा बकली का लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी की वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी जब भी कोई गाना गाती हैं तो वह फुल धमाल मचाने वाला होता है। उनकी सुरीली आवाज के लोग दीवाने हैं। उनकी मधुर स्वर गाया हुआ गाना सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। वहीं बात करें बंगाली बाला ब्यूटीफुल अदाकारा स्नेहा बकली अपने डांस मूमेंट और अदायगी से सबको दीवाना बना देती हैं। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर सिंगर खुशबू तिवारी केटी और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की जोड़ी में नया भोजपुरी धमाकेदार लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने अपने डांस और अदा से खूब बिजली गिरा रही हैं और महफ़िल लूट रही हैं। वह इंडियन लुक में अपने हुश्न से सितम ढा रही हैं। अलग-अलग रंग की साड़ी पहने भरतीय परिधान में अट्रैक्टिव लग रही हैं।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस स्नेहा बकली अपने तरह-तरह के फैशन की चीजें खरीदकर लाने की बात कर रही है। वह ऐसा सजना संवरना चाहती है कि जिससे उसके गोत-गोतिन को जलन हो। वह अपने हसबैंड सेकहती है कि... 'कीन दी अईसन समान राजा जी कि फैशन के लागी हम दुकान राजा जी, देवरा के मुँह अधमुहा हो जाय, अईसन साड़ी कीना बलमुआ गोतिनियो जरि जरि धुआँ हो जाय....'
इस गाने को लेकर सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने बताया कि 'एक बार फिर मेरा गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इस गाने को मैंने दिल से गाया है और मुझे खुशी है कि यह गाना श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है। इसके लिए मैं बहुत खुश हूँ। इस गाने को भरपूर प्यार देने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।' वहीं एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि 'यह सांग बहुत ही मजेदार है। इस गाने में मुझे परफार्मेंस करने में बहुत मजा आया था। इस गाने की शूटिंग करने में हमने खूब इंज्वॉय किया है। इतना शानदार सांग की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को बहुत बहुत धन्यवाद। इस गाने को बहुत ज्यादा प्यार आशीर्वाद मिल रहा है, इसके लिए सभी ऑडियंस को भी दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने गजब का परफार्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार निक्की निहाल ने लिखा है और संगीतकार प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राहुल यादव तथा कोरियोग्राफर सैंडी हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
You May Also Like

10 Low-Calorie Indian Breakfast Recipes With Oats

Jacksonville - Top 1% SEO Agency - #1 SEO Agency

Delicious Oats Roti Recipe - Cooking Guide with Ingredients

Exploring Yoga Ashrams in Haridwar – Yoga Ashrams In Haridwar

Top 10 Study Abroad Visa Immigration Consultants in Hyderabad
