Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले वाँछित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया

By tvlnews February 23, 2025
बस्ती न्यूज़ :  नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले वाँछित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया


बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले वाँछित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया, थाना पुरानी बस्ती से उ0नि0 राकेश पासवान मय पुलिस टीम द्वारा धारा 137(2), 87 BNS से सम्बंधित वांछित बाल अपचारी को दिनांक 22.02.2025 को रेलवे स्टेशन पूर्वी क्रासिंग के पास से नियमानुसार संरक्षण में लिया गया तथा नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्बन्धित माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।


संरक्षण में लेने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, जनपद बस्ती, उ0नि0 राकेश पासवान थाना पुरानी बस्ती, का0 मनोज यादव, म0का0 पूजा थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती शामिल रहे,



Share:

You May Also Like