परशुरामपुर बस्ती : फरियादी फरियाद लेकर दौड़- दौड़ कर परेशान,ब्लॉक के सचिव अपनी मस्ती में मस्त।

साहब परशुरामपुर ब्लॉक में ऐसे भी सचिव है जो 6 महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए फरियादी को दौड़ा रहे अपने दरबार।
पीड़ित (फरियादी) सचिव से मिलकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए बार बार करता है निवेदन तो मिलता है सिर्फ तारीख पर तारीख।
पीड़ित को 6 महीने से मिल रही है तारीख पे तारीख फरियादी हुआ परेशान छलका दर्द ।
फरियादी ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि ब्लॉक के ज्यादातर सचिव अपने प्राइवेट मुंशीयों से करवाते हैं काम तो फिर कैसे मिले फरियादियों को न्याय।
ब्लॉक के बाहर प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के दुकानों से होता हैं सारा खेल।
ब्लॉक के सचिव अविनाश पाण्डेय का खातिर भावना न हो सका जिसके चलते पीड़ित को अभी तक नहीं मिल सका मृत्यु प्रमाण पत्र।
ऐसे लापरवाह सचिवों पर जिम्मेदार कब करेगी कार्रवाई..?
फरियादियों के काम के लिए ब्लॉक पर नजर नहीं आते सचिव जब डीलिंग करना होता है तो ब्लॉक पर लगता है जमावड़ा।
आखिर 6 महीने से दौड़ रहे फरियादी को कब मिलेगा न्याय के साथ (मृत्यु प्रमाण पत्र)।
यह पूरा मामला परशुरामपुर ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्मनपुर कुंवर का है।
You May Also Like

Hire Dedicated UI-UX Design Partner in Lucknow

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)

FASTag एनुअल पास योजना की घोषणा, ₹3000 में मिलेगा पूरे साल 200 बार टोल पार करने का मौका
