Time:
Login Register

परशुरामपुर बस्ती : फरियादी फरियाद लेकर दौड़- दौड़ कर परेशान,ब्लॉक के सचिव अपनी मस्ती में मस्त।

By tvlnews May 15, 2025
परशुरामपुर बस्ती : फरियादी फरियाद लेकर दौड़- दौड़ कर परेशान,ब्लॉक के सचिव अपनी मस्ती में मस्त।

साहब परशुरामपुर ब्लॉक में ऐसे भी सचिव है जो 6 महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए फरियादी को दौड़ा रहे अपने दरबार।

पीड़ित (फरियादी) सचिव से मिलकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए बार बार करता है निवेदन तो मिलता है सिर्फ तारीख पर तारीख।

पीड़ित को 6 महीने से मिल रही है तारीख पे तारीख फरियादी हुआ परेशान छलका दर्द ।

फरियादी ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि ब्लॉक के ज्यादातर सचिव अपने प्राइवेट मुंशीयों से करवाते हैं काम तो फिर कैसे मिले फरियादियों को न्याय।

ब्लॉक के बाहर प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के दुकानों से होता हैं सारा खेल।

ब्लॉक के सचिव अविनाश पाण्डेय का खातिर भावना न हो सका जिसके चलते पीड़ित को अभी तक नहीं मिल सका मृत्यु प्रमाण पत्र।

ऐसे लापरवाह सचिवों पर जिम्मेदार कब करेगी कार्रवाई..?

फरियादियों के काम के लिए ब्लॉक पर नजर नहीं आते सचिव जब डीलिंग करना होता है तो ब्लॉक पर लगता है जमावड़ा।

आखिर 6 महीने से दौड़ रहे फरियादी को कब मिलेगा न्याय के साथ (मृत्यु प्रमाण पत्र)।

यह पूरा मामला परशुरामपुर ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्मनपुर कुंवर का है।

You May Also Like