बस्ती में COVID-19 के 31 नए मरीज पाए गए और हुई 2 मौतें

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है| बस्ती जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 31 और नए मरीज पाए गए है और 2 मौतें भी हुई है| इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2819 पर पहुंच चुकी है| जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 हो चुकी है|
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बस्ती जिले में पिछले 24 घंटों में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए और 2 मौतें हुई है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2819 पर पहुंच गई। 2305 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 457 हैं। जिले में कोरोना से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है|
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के 7042 नए मामले सामने आए है| नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 92 हजार 029 पर पहुँच गई है| राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 66,317 है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 94 मौतें हुईं, इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 4206 हो चुकी है|
You May Also Like

आइकॉन ऑफ द सीज़ (Icon of the Seas) : दुनिया के सबसे बड़े क्रूज़ जहाज़ के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

What to Know About Platelet-Rich Plasma (PRP) Treatment: A Comprehensive Guide

जियो स्टूडियोज और रितेश विलासराव देशमुख की बहुभाषी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म राजा शिवाजी' 1 मई, 2026 को देशभर में होगी रिलीज़

स्विमसूट में वह लुक पाने के लिए कियारा ने खूब मेहनत की-अनाइता श्रॉफ अदजानिया

जियोर्जिया एंड्रियानी का शानदार साड़ी गेम
