Time:
Login Register

Basti: कुदरहा बाजार में खराब हुआ ट्रक, रामजानकी मार्ग पर लगा लंबा जाम

By tvlnews December 18, 2025
Basti: कुदरहा बाजार में खराब हुआ ट्रक, रामजानकी मार्ग पर लगा लंबा जाम

लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में बृहस्पतिवार शाम लगभग छह बजे उस समय यातायात व्यवस्था चरमरा गई, जब मुख्य सड़क पर एक ट्रक अचानक तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में खड़ा हो गया। इसके कारण रामजानकी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।


जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या UP 51 AT 4917 धनघटा की ओर से आ रहा था। बाजार के व्यस्त क्षेत्र में पहुंचते ही ट्रक का इंजन फेल हो गया। चालक ने वाहन को चालू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की कतारें लग गईं।


जाम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक के साथ मिलकर ट्रक को सड़क से हटाने की कोशिश की। ट्रैक्टर की मदद से वाहन को किनारे करने का प्रयास किया गया, लेकिन भारी ट्रक अपनी जगह से नहीं हट सका। काफी देर तक मशक्कत के बावजूद रास्ता खाली नहीं हो पाया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि राहत की बात यह रही कि ट्रक खाली था। यदि ट्रक में सामान लदा होता तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। लंबे जाम के कारण राहगीरों और बाजार आने-जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।


समाचार लिखे जाने तक ट्रक को हटाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही थी। जाम की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिससे यातायात व्यवस्था जल्द बहाल कराई जा सके।

Powered by Froala Editor

You May Also Like