बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा पुल पर रविवार रात एक युवक के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, खड़ौआ गांव निवासी मनीष कुमार (28 वर्ष) रात को अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि उसने कुछ देर बाद परिवार को फोन कर कहा कि वह अब वापस घर नहीं आएगा। इसके साथ ही युवक ने पुल पर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल की फोटो भी परिजनों को भेजी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
परिवार के लोग तुरंत टांडा पुल पहुंचे, लेकिन वहां बाइक नहीं दिखी। बाद में सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तलाश तेज कर दी गई है और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है। इस घटना से गांव और परिजनों में तनाव का माहौल है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers

Medical SEO Services in Plano TX | Local & AI-Driven Healthcare SEO Experts
