गोंडा न्यूज़ : पुलिस गो तस्करी के मामले में की एक और गिरफ्तारी स्थानीय सहयोगियों में मची खलबली

धानेपुर थाना पुलिस द्वारा प्रकाश में आये एक और वांछित गो तस्करी में शामिल अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , अन्य स्थानीय सहयोगियों की पुलिस कर रही है तलाश मची खलबली।
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 20.04.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 077/2025 धारा 3/5ए/8 गौह'त्या निवारण अधिनियम की व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रू'रता का निवारण अधिनियम 1960 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 वांछित अभियुक्त -रफीक पुत्र रईस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अलावल देवरिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को बगुलही पुल के पास गोण्डा-उतरौला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
रफीक पुत्र रईस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अलावल देवरिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 077/2025 धारा 109 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5ए/8 गौह'त्या निवारण अधिनियम की व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रू'रता का निवारण अधिनियम 1960
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. थाना प्रभारी जयहिन्द
2. उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय
3. हे0का0 आनन्द प्रकाश यादव
4. हे0का0 फहीमुद्दीन खां
5. हे0का0 मान सिंह यादव
You May Also Like

Best Link Building Companies in Denver 2025 | Top SEO Agencies

Hire Dedicated UI-UX Design Partner in Lucknow

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)
