गोंडा न्यूज़ : पुलिस गो तस्करी के मामले में की एक और गिरफ्तारी स्थानीय सहयोगियों में मची खलबली

धानेपुर थाना पुलिस द्वारा प्रकाश में आये एक और वांछित गो तस्करी में शामिल अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , अन्य स्थानीय सहयोगियों की पुलिस कर रही है तलाश मची खलबली।
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 20.04.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 077/2025 धारा 3/5ए/8 गौह'त्या निवारण अधिनियम की व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रू'रता का निवारण अधिनियम 1960 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 वांछित अभियुक्त -रफीक पुत्र रईस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अलावल देवरिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को बगुलही पुल के पास गोण्डा-उतरौला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
रफीक पुत्र रईस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अलावल देवरिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 077/2025 धारा 109 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5ए/8 गौह'त्या निवारण अधिनियम की व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रू'रता का निवारण अधिनियम 1960
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. थाना प्रभारी जयहिन्द
2. उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय
3. हे0का0 आनन्द प्रकाश यादव
4. हे0का0 फहीमुद्दीन खां
5. हे0का0 मान सिंह यादव
You May Also Like

मौनी रॉय (Mouni Roy) – मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक शानदार सफर

कृति सेनन (Kriti Sanon) – खूबसूरती, टैलेंट और ग्लैमर का तड़का

‘धुन’ में फिर लौटी अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की तिकड़ी

'हरि हरा वीरा मल्लू' में औरंगजेब बने बॉबी देओल का बजेगा बिगुल

नमित मल्होत्रा की रामायण की झलक 3 जुलाई को आएगी सामने , सिनेमा के इतिहास में है सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
