Time:
Login Register

गोंडा: पहले युवक ने की चोरी फिर चोरी का झूठा केस दर्ज करा दिया, गिरफ्तार, 5 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद

By tvlnews February 15, 2021
गोंडा: पहले युवक ने की चोरी फिर चोरी का झूठा केस दर्ज करा दिया, गिरफ्तार,  5 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चोरी का झूंठा केस दर्ज कराने वाला वादी अरेस्ट....चोरी के सामान के साथ वादी इंद्रजीत दूबे गिरफ्तार| लगभग 5 लाख रुपए के माल के साथ पुलिस ने पकड़ा|




बिजली विभाग का सामान चोरी होने की दी थी फर्जी सूचना...सौभाग्य योजना के तहत हो रहा था विद्युतीकरण का काम| खरगूपुर थाने की पुलिस ने फर्जी वादी मुकदमा को अरेस्ट कर भेजा जेल।




वादी इंद्रजीत दूबे ने बिजली विभाग का सामान चोरी की केस दर्ज करा दिया और जब पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया तब पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस भी हैरान रह गई| पुलिस को पता चला कि चोर ने खुद ही अपनी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी|






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

You May Also Like