गोंडा: बीमा कंपनी ने बताया फर्जी इंश्योरेंस, वाहन मालिक ने ASP को शिकायती पत्र देकर लगाई उचित कार्रवाई की लगाई गुहार

गोंडा: खबर गोंडा से है जहां वाहन फर्जी इंश्योरेंस बीमा का मामला सामने आया है| पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है| आपको बता दें की पूरा मामला फर्जी इंश्योरेंस बीमा से जुड़ा हुआ है, लॉकडाउन के दौरान पिकअप वाहन के मालिक ने 18,650 रुपए अपने ड्राइवर को बीमा का रिनिवल करवाने के लिये दिया था और ड्राइवर ने रिन्यूअल की कॉपी लाकर अपने वाहन मालिक को दी और सब कुछ सही चल रहा था|
लेकिन 21 सितंबर को जब अयोध्या से पिक अप में दूर जाकर लोग पूर्णा आ रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिकअप के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया| जब गाड़ी टाटा मोटर्स अयोध्या पहुंचाया गया तो गाड़ी के इंश्योरेंस के लिए वित्त बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस के सरवेयर को फोन करके इसकी सूचना दी गई| तो बीमा कंपनी ने बीमा इनेबल को फर्जी बता दिया|
इसके बाद से ही ड्राइवर अपना फोन स्विच ऑफ कर फरार चल रहा है, अब पीड़ित खुद ही परेशान है कि जब बीमा हुआ नहीं तो फिर यह रिन्यूअल का पेपर कैसे मिल गया पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। अब यह जांच पर ही पता चल पाएगा कि पूरा खेल फर्जी बीमा कंपनी का हैया फिर उसमें आरटीओ विभाग का भी हाथ है।
वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि ऐसा शिकायती पत्र आया था जिसमें कोतवाली नगर पुलिस को निर्देशित कर दिया गया कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करें।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

Boost Your Influence: Buy Telegram Channel Members and Post Views for Real Growth

10 Proven Strategies to Find B2B Leads in 2025

Solid Lead Generation Strategy With HelloBiz | Unlimited B2B Leads

खुशबू तिवारी केटी और स्नेहा बकली का लोकगीत 'ननदिया जरी धुआँ हो जाय' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

इंडिया कप सीजन 3: प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट लीग लाखों लोगों को लुभाने के लिए तैयार
