Time:
Login Register

गोंडा: दरोगा की गाड़ी से BJP नेता की कार में ठोकर लगने पर पुलिस व भाजपाइयों में तीखी झड़प, कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

By tvlnews March 3, 2021
गोंडा: दरोगा की गाड़ी से BJP नेता की  कार में ठोकर लगने पर पुलिस व भाजपाइयों में तीखी झड़प, कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस व भाजपाइयों में तीखी झड़प..बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री के कार में एक्सीडेंट कर ठोकर लगने पर झड़प| दरोगा की गाड़ी ने भाजपाई क्षेत्रीय महामंत्री की गाड़ी में मारी टक्कर| टक्कर लगने के बाद भाजपाइयों व पुलिस में जमकर कहासुनी|



बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कलर पकड़ कर धकेलने का लगाया आरोप...देहात कोतवाली में भाजपाई को दरोगा ने थाने में बैठाया| सूचना पर जिले भर के भाजपाई थाने पहुंचे..थाने पहुंचकर भाजपाइयों का हंगामा|



बीजेपी कार्यकर्ता कोतवाली में लगा रहे पुलिस मुर्दाबाद बीजेपी जिंदाबाद के नारे| बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एसपी से की मामले की शिकायत| एसपी ने एएसपी को जांच के लिए देहात कोतवाली भेजा| एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिलाया भरोसा..जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र का पूरा मामला।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव










Share:

You May Also Like