Time:
Login Register

गोंडा: रेप केस की तहरीर लेकर थाने आए पीड़िता के परिजनों को कोतवाल ने गाली देकर भगाया, बिन बुलाए थाने न आने की दी सीख

By tvlnews October 31, 2020
गोंडा: रेप केस की तहरीर लेकर थाने आए पीड़िता के परिजनों को कोतवाल ने गाली देकर भगाया, बिन बुलाए थाने न आने की दी सीख

● कोतवाल ने थाने आए फरियादी को गाली देकर भगाया

● रेप केस की तहरीर लेकर गया था पीड़ित

● इटियाथोक थाना प्रभारी ने रेप पीड़िता व परिजनों की अभद्रता

●  इटियाथोक थाना प्रभारी ने बिन बुलाए थाने न आने की सीख दी





गोंडा: उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े पुलिस अधिकारी तो कुछ छोटे पुलिसकर्मी योगी सरकार की किरकिरी करवाने में जुटे हुए है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की गोंडा जिले में खूब चर्चा है जिसमें इटियाथोक थाना के कोतवाल संजय दुबे एक शिकायतकर्ता से अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं और थाने से भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।




वीओ_1- आइये अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है यह जो फरियादी है और थाना प्रभारी से मिलने आया था और दुष्कर्म की तहरीर लेकर कार्रवाई की मांग करने के लिए आया था को शपथ पत्र साथ लाया था उसके बाद आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि किस तरीके से थाना प्रभारी उसके साथ अभद्रता कर रहे हैं और थाने से भाग जाने की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि बिना इजाजत थाने के अंदर ना आइएगा।



फरियादी की बहू के साथ उनके दूर के रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था जिसका तहरीर लेकर वह थाने आए थे जब वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होना माना जा रहा है फिलहाल फरियादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।



वीओ_2-वही पीड़ित का कहना है कि हम शपथ पत्र देने के लिए थाने गए थे तो वहां पर मौजूद थाना प्रभारी ने हमारे साथ आ सकता कर वहां से भगाया है और हम तहरीर लेकर के गए थे उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति के थाने के अंदर बताइए आप बार-बार खाने में आते हैं।





फाइनल वीओ- वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे का कहना है इसकी सत्यता की जांच के लिए अप्पर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी जो फरियादी ने दुष्कर्म की तहरीर लेकर आया था उसका मुकदमा पंजीकृत किया गया है उन्होंने अपने दूर के रिश्तेदार पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है इसके पहले भी इन्होंने उस रिश्तेदार पर लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया था बाद में पैसे के लेनदेन के बाद मामला पूरा हो गया था पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव







Share:

You May Also Like