लखनऊ: 4 शातिर चोर/नकबजन गिरफ्तार, चोरी के जेवर व 50 हजार रुपये नकद बरामद

लखनऊ: पलिस कमिश्नरेट लखनऊ की थाना बिजनौर पुलिस ने 4 शातिर चोरों/नकबजनों को गिरफ्तार किया। थाना बिजनौर के ग्राम मकऊ खेड़ा से विपिन कुमार रावत पुत्र स्व. शत्रुघन प्रसाद निवासी पंचशील सोसाइटी मकऊ खेड़ा के घर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी सोना चाँदी तथा नगदी 55000 रुपये जो घर पर रखे थे चुरा ले जाने के सम्बन्ध में 15 सितंबर को थाना हाजा पर मु0अ0स0 158/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
बिजनौर पुलिस द्वारा दिनांक 20 सितंबर को अभियुक्त 1. शुभम रावत (20) पुत्र मस्तान रावत, 2. लवकुश उर्फ कुँवर रावत (21) पुत्र दयाराम, 3. रिन्कू उर्फ सागर रावत (22) पुत्र स्याम लाला , 4. अभय उर्फ छोटू कश्यप पुत्र शमशेर कश्यप को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि,'आज ( 20.09.2022 को) थाना बिजनौर पुलिस द्वारा 15 सितंबर को थाना बिजनौर के ग्राम मकऊखेड़ा से वादी विपिन कुमार रावत पुत्र स्व. शत्रुघन प्रसाद निवासी पंचशील सोसाइटी मकऊ खेड़ा के घर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी सोना चाँदी तथा नगदी 55000 रुपये जो घर पर रखे थे चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत कराया गया था।
बिजनौर पुलिस द्वारा टीम गठित कर चोरो की तलाश पतारसी जारी थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम मकऊखेड़ा पंचशील सोसाइटी मे हुई नकबजनी की घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण औरंगाबाद अण्डर बाईपास के पास कही जाने की फिराक में है। बिजनौर पुलिस द्वारा शुभम रावत , लवकुश उर्फ कुँवर रावत पुत्र दयाराम , रिन्कू उर्फ सागर रावत पुत्र स्याम अभय उर्फ छोटू कश्यप पुत्र शमशेर कश्यप से चोरी गये जेवरात व 50,000 नगदी बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया
अभियुक्त का नाम व पता
1. शुभम रावत पुत्र मस्तान रावत उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी घसियारी मोहल्ला थाना बिजनौर लखनऊ
2. लवकुश उर्फ कुँवर रावत पुत्र दयाराम उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम अमोल कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ
3. रिन्कू उर्फ सागर रावत पुत्र स्याम लाला उम्र करीब 22 वर्ष ,निवासी कंकड़ कुँआ बिजनौर लखनऊ
4. अभय उर्फ छोटू कश्यप पुत्र शमशेर कश्यप, निवासी घसियारी मोहल्ला बिजनौर जनपद लखनऊ
You May Also Like

यूपी में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से ज्यादा की दवाएं जब्त और 68 लोग गिरफ्तार

Basti news: सड़क किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।

परशुरामपुर बस्ती : फरियादी फरियाद लेकर दौड़- दौड़ कर परेशान,ब्लॉक के सचिव अपनी मस्ती में मस्त।
