Time:
Login Register

‘चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ को लेकर मेकर्स कर रहे हैं हर मुमकिन कोशिश, सोर्स बोले- ऐसा शो पहले कभी नहीं देखा होगा

By tvlnews May 28, 2025
‘चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ को लेकर मेकर्स कर रहे हैं हर मुमकिन कोशिश, सोर्स बोले- ऐसा शो पहले कभी नहीं देखा होगा

आगामी टीवी शो चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान सच में एक नई मिसाल बनने वाला है। इसका सेटअप बड़ा भव्य है और ये उस महान राजा की कहानी दिखाने जा रहा है, जिसकी वजह से ये पहले ही खूब चर्चा में है।

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, "चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान* के निर्माता किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताकि दर्शकों को कुछ ऐसा नज़ारा देखने मिले जो पहले कभी नहीं देखा हो। ये बात बिल्कुल सही लगती है क्योंकि ये दिल्ली के अंतिम शासक और हमारे देश के सीमाओं के सबसे बड़े रक्षक की सबसे अहम कहानी में से एक है।"

ये शो 12वीं सदी के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी दिखाता है, जो अपनी बहादुरी और मोहम्मद गोरी के हमलों के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाते हैं। इस कहानी को बिलकुल असली और शानदार बनाने के लिए सेट, कपड़े, डायलॉग और लड़ाई के हर सीन को बड़ी मेहनत से तैयार किया जा रहा है।

चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत के सबसे बड़े योद्धा राजाओं को एक सलाम होगा। यह शो 4 जून 2025 से सेट इंडिया पर प्रसारित होगा।

You May Also Like