Time:
Login Register

विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

By tvlnews October 19, 2025
विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

कुदरहा, बस्ती। (रविवार) - कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्रामीणों को अब दवाइयों और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कुदरहा-लालगंज मार्ग पर स्थित जिभियांव चौराहे पर आज 'फैज फार्मा क्लीनिक मेडिकल स्टोर' का भव्य उद्घाटन किया गया।


महादेवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दूधराम ने स्वयं फीता काटकर इस क्लीनिक का शुभारंभ किया। उद्घाटन के तुरंत बाद, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए अपना ब्लड प्रेशर और शुगर भी चेक करवाया।


ग्रामीणों को मिलेगी सस्ती और सुलभ दवा

उद्घाटन के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक दूधराम ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को आसानी से और अच्छे मूल्यों पर दवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

विधायक ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, "मैं जनता का सेवक हूँ। लोगों की सेवा करने का अवसर जब भी मिलेगा, मैं पीछे नहीं हटूंगा। जनता से ही हमें ऊर्जा मिलती है, जिसकी वजह से इस उम्र में भी मैं बड़े लगन के साथ उनकी सेवा कर पाता हूँ।"


संचालक का आश्वासन

फैज फार्मा क्लीनिक के संचालक आमिर अंसारी ने बताया कि स्टोर पर एलोपैथी से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की दवाइयाँ उचित मूल्यों पर उपलब्ध हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुशील दुबे, गुलाम मोहम्मद, अरसे आजम, संतोष यादव, सोनू यादव, सदरुद्दीन अंसारी, हनीफ, भारत यादव, सहाबुद्दीन, दिलीप कुमार, अब्दुल कुद्दूस, हरे गोविंद, जितेंद्र मौर्य सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Powered by Froala Editor

You May Also Like