Time:
Login Register

10 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By tvlnews January 21, 2026
10 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। जनपद के थाना लालगंज पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 10 अदद 'बंटी बबली' ब्रांड के टेट्रा पैक (देसी शराब) बरामद किए हैं।


क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को उप-निरीक्षक महेश कुमार शर्मा अपनी टीम (हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार यादव और हेड कांस्टेबल पवनेश सिंह) के साथ कुदरहा बाजार क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद झोले में अवैध शराब लेकर जिभियाँव से कुदरहा की तरफ बाग के रास्ते आ रहा है।


घेराबंदी और गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जिभियाँव बाग से करीब 20 मीटर पहले घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद सफेद झोले से 10 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई।


अभियुक्त की पहचान

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमरपाल (उम्र 37 वर्ष), पुत्र रामभवन, निवासी ग्राम बगही उर्फ बेनीपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह शराब बेचने का काम करता है और इसी से अपना गुजर-बसर करता है।


कानूनी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शराब बेचने का कोई भी वैध लाइसेंस या अधिकार पत्र नहीं दिखा सका। पुलिस ने बरामद माल को सील कर दिया है और अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई और नव-लागू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 105 के प्रावधानों का पालन किया गया।

Powered by Froala Editor

You May Also Like