कुदरहा ब्लॉक में रोजगार सेवकों का विरोध: एग्री स्टैक सर्वे का बहिष्कार, मानदेय भुगतान की मांग

बस्ती: कुदरहा ब्लॉक में रोजगार सेवकों ने एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे के काम में लगाई गई ड्यूटी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा. खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन लेखाकार अजय कुमार श्रीवास्तव को दिया गया.
यह विरोध प्रदर्शन रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम करण यादव और ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र के नेतृत्व में हुआ. रोजगार सेवकों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
* बकाया भुगतान: अप्रैल 2024 तक के ऐप शुल्क और अगस्त 2025 तक के लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए.
* तकनीकी सुविधाएँ: सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले एंड्रॉइड फोन और पूरे सर्वे के लिए पर्याप्त डाटा पैक की व्यवस्था की जाए.
* अन्य पारिश्रमिक: पंचायत बीएलओ का रुका हुआ पारिश्रमिक भी जल्द से जल्द जारी किया जाए.
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार और उपायुक्त ग्राम विकास को भी भेजी गई है. इस मौके पर धर्मराज, हृदय राम, चंद्रशेखर, किरन, राहुल यादव, बृजेंद्र, मीना, आशा, पुनीता, सुनीता, सीमा, सरिता और नीलम सहित कई रोजगार सेवक मौजूद रहे.
Powered by Froala Editor
You May Also Like

सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुदरहा में 11 सितंबर को मानसिक स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ करेंगे जांच, मिलेगी मुफ्त दवा

टांडा पुल 5 महीने के लिए बंद: यात्रियों को 66 किमी का अतिरिक्त सफर

बस्ती पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई: चलाया सघन चेकिंग अभियान

Best MedSpa in West Seattle: Forever Young Aesthetics & Digital Marketing Strategies for Business Growth
