Time:
Login Register

आरपीए एकेडमी में 'टेलेंटो 2025' का भव्य आयोजन, खेल भावना से गूंजा परिसर

By tvlnews November 15, 2025
आरपीए एकेडमी में 'टेलेंटो 2025' का भव्य आयोजन, खेल भावना से गूंजा परिसर

कुदरहा (बस्ती): आरपीए एकेडमी, पिपरपाती में शुक्रवार को वार्षिक खेल महोत्सव 'टेलेंटो 2025' का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्सवी माहौल में किया गया। पूरे परिसर में छात्रों की खेल भावना, अनुशासन और अदम्य जोश की अनूठी झलक देखने को मिली। विभिन्न हाउसों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि खेल के प्रति उनकी लगन और प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।


खेल प्रतिस्पर्धाएँ बेहद रोमांचक रहीं। लड़कियों के खो-खो मुकाबले में ग्रीन हाउस ने अंतिम क्षणों में शानदार वापसी करते हुए ब्लू हाउस को मात्र 1 अंक से पराजित कर दिया। वहीं, थ्रो बॉल में रेड हाउस ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए येलो हाउस पर 9 अंकों की बड़ी जीत हासिल की।


लड़कों के मुकाबले भी कम रोमांचक नहीं थे। कबड्डी मैच में येलो हाउस ने कड़ी टक्कर देते हुए ग्रीन हाउस को सिर्फ 1 अंक के अंतर से हराकर जीत अपने नाम की। वहीं, वॉलीबॉल में रेड हाउस ने दमदार टीमवर्क के बल पर ग्रीन हाउस को 9 अंकों से पराजित किया।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि चकिया प्रधान राजेश यादव, पिपरपाती मुस्तहकम के प्रधान सोनू यादव, ब्लैक पैंथर कबड्डी खिलाड़ी ज्योत प्रकाश सिंह, तथा जिला पंचायत प्रत्याशी विवेक यादव उर्फ विक्की उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक अमरजीत यादव, उपप्रबंधक राकेश यादव, प्रधानाचार्य राजकुमार दास तथा संपूर्ण स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। सभी के संयुक्त प्रयास से यह खेल महोत्सव यादगार बन सका। इस दौरान स्कूल सलाहकार टीम के सदस्यों, जिसमें सर्वेश, सत्यम, बदल, अमन, निपुण, निखिल, विकास, अभिनव, राजदीप, रुबी, सुप्रिया, दिव्यांशी, साक्षी, अवंतिका, सबिया, शिवांगी और नंदिनी शामिल थे, ने बहुत ही सुंदर मार्च पास्ट (परेड) प्रस्तुत किया। 'टेलेंटो 2025' ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ उनमें खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना को नई दिशा प्रदान की।

Powered by Froala Editor

You May Also Like