Time:
Login Register

कुदरहा में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हुआ आयोजन

By tvlnews September 17, 2025
कुदरहा में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हुआ आयोजन

कुदरहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत कुदरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज वारिस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम प्रेरणा” को दोहराते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर एक मजबूत समाज की नींव रखेगा।


विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रह्म देव यादव ‘देवा’ और नगर पंचायत गायघाट अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी ‘पिंटू बाबा’ मौजूद रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और सशक्त करेंगे, जिससे महिलाओं और बच्चों का जीवन स्तर सुधरेगा।


इस अवसर पर लोगों को ‘आठवां राष्ट्रीय पोषण माह’ और ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ की जानकारी भी दी गई। महिलाओं को पोषण संबंधी सुझावों के साथ गर्भावस्था के दौरान उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसमें 75 जिलों के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।


कार्यक्रम में डॉ. जे.पी. चौधरी, फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा व ओमप्रकाश, बीपीएम पवन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सी.पी. गौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Powered by Froala Editor

You May Also Like