अर्जुन पांडेय, कल्पना पटोवारी - माही श्रीवास्तव, का लोकगीत 'तू हमार ना भईलू' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी संगीत जगत को नई-नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स रोजाना अपने चैनल से एक से बढ़कर एक लोकगीत दर्शकों के बीच लेकर आती है। जिन्हें दर्शकों द्वारा बड़े ही चाओ से देखा व सुना जाता है। इसी कड़ी में आज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कई भाषाओं में अपनी आवाज का लौहा बनवा चुकी सिंगर कल्पना पटोवारी और सिंगर अर्जुन पांडेय की नया सैड सांग 'तू हमार ना भईलू' रिलीज किया गया है। जिसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने अर्जुन पांडेय के साथ परफॉर्म किया हैं। दोनों की जोड़ी गाने में बहुत ही शानदार नजर आ रही है। गानेकी शुरुआत मैही श्रीवास्तव को एक सदा सिंपल लड़की के तौर पर गंगा घाट के किनारे खड़े हुए दिखाया गया हैं वही अर्जुन पांडेय एक नाओ में बैठे हुए है। इसके दोनों के बीच के प्यार को बड़े ही खूबसूरती के साथ दिखाया जाता है है। जिसके बाद इन दोनों के प्यार की खबर माही श्रीवास्तव के पिता को लग जाती है और वे माही श्रीवास्तव का रिश्ता उनके दोस्त के बेटे से तय कर देते हैं, जिसके बाद माही श्रीवास्तव अर्जुन पांडेय से अपने सारे रिश्ते तोड़ देती है और उसे ऐसे दिखती है जैसे उसने बेवफाई की है लेकिन वह अपने प्यार को बचाने के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे देती है। इस गाने को कल्पना पटोवारी और सिंगर अर्जुन पांडेय ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में गाया हैं।
इस गाने में दर्शाया गया है कि खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव एक मासूम प्रेमिका के किरदार में हैं। उनके प्रेमी के रोल में सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय हैं। वे और माही एक दूसरे से बेइंतिहा प्यार करते थे, मगर अब ब्रेकअप हो चुका है। इस पर माही की बेवफाई से दुःखी अर्जुन अपना गम बयाँ करते हुए कहते हैं कि...
'तोहे दिल के कदर ना ह, तोहर दिल के सबर ना ह, हमर खातिर मरत ना रहलू, मगर जाना ई सच ना ह, आग दिल में लगा के तू बझा दिहलू, बझा दिहलू, हम तोहार हम तोहार हम तोहार होइ गये, तू हमार ना भईलू...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'तू हमार ना भईलू' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर अर्जुन पांडेय और कल्पना पटोवारी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार भीम पांडेय ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिषेक पांडेय ने मधुर संगीत दिया है।
म्यूजिक कंपोजर अर्जुन पांडेय हैं। मिक्स एंड मास्टर अरविंद सोनू हैं। कोरस अभिजिता चौहान, माही विश्वकर्मा, मेंडोलाइन एंड गिटार अख्तर का है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर और डीओपी सूरज राजपूत, एडीटर सूरज राजपूत है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Best Link Building Companies in Denver 2025 | Top SEO Agencies

Hire Dedicated UI-UX Design Partner in Lucknow

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)
