रुधौली पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल : गरीब बेटी की शादी में फरिश्ता बने रुधौली के SO विजय दुबे
By tvlnews
May 12, 2025

रुधौली, बस्ती:जहां आम तौर पर पुलिसकर्मियों को कठोर, भ्रष्ट और संवेदनहीन माना जाता है, वहीं रुधौली थाने के एसओ विजय दुबे ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जो दिल छू जाती है।कुछ दिन पहले एक गरीब परिवार की बेटी की शादी से ठीक पहले उनके घर में अग्निकांड हो गया, जिसमें ससुराल के लिए रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार गहरे संकट में डूब गया और सहायता की उम्मीदें धूमिल हो गईं।ऐसे समय में एसओ विजय दुबे और उनकी पत्नी श्रीमती रूबी दुबे फरिश्ते बनकर सामने आए। उन्होंने न केवल परिवार की मदद की, बल्कि विदाई के लिए जरूरी पूरा सामान भी भेंट किया। कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य आवश्यक वस्तुएं परिवार को ससम्मान सौंपी गईं।इस निस्वार्थ सेवा के पीछे कोई प्रचार, राजनीति या पदोन्नति की मंशा नहीं थी—केवल इंसानियत और संवेदना थी। विजय दुबे का यह कार्य यह साबित करता है कि वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील और करुणामय दिल धड़कता है।
You May Also Like

Hire Dedicated UI-UX Design Partner in Lucknow

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)

FASTag एनुअल पास योजना की घोषणा, ₹3000 में मिलेगा पूरे साल 200 बार टोल पार करने का मौका
