लालगंज में बारात से लौट रही डीजे लदी पिकअप पलटी, पांच लोग घायल

बस्ती (लालगंज): जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरहा-लालगंज मार्ग पर मरवटिया ईंट भट्ठे के पास शनिवार देर रात एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिकअप बनकटी से बारात समारोह से लौट रही थी, जिसमें डीजे भी लदा हुआ था। तेज रफ्तार के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और एक पेड़ से टकरा गया।
हादसे में पिकअप में सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सौभाग्यवश, किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घायलों में तीन युवक बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी हैं—सूरज (16), विवेक (18), और राजन (25)। वहीं, दुधौरा गांव निवासी नीरज (20) और वाहन चालक जगराम (32) भी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
