लालगंज क्षेत्र में टेंपो–कार की भीषण भिड़ंत , टेंपो चालक की मौत, कई यात्री घायल
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के हटवा गांव के पास शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे टेंपो और कार की आमने-सामने टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार टेंपो चालक शनि (30) पुत्र संजय, निवासी चाई टोला दक्षिण दरवाजा, थाना पुरानी बस्ती, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें एंबुलेंस द्वारा ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजन अस्पताल पहुंच गए और घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि शनि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। दुर्घटना में कार चालक गणेश (34) पुत्र बसंत, निवासी लालगंज, भी घायल हुए हैं।
टेंपो में सवार सीतापति (50), अंशु पाल (23), सोनमती (40), संध्या (35) सहित कुल सात लोग चोटिल हुए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो महादेवा से बस्ती की ओर आ रहा था, जबकि कार बस्ती से महादेवा की दिशा में जा रही थी। आमने-सामने की टक्कर के बाद कुछ समय तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
Powered by Froala Editor
