Time:
Login Register

सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , रामजनकी मार्ग पर टली बड़ी दुर्घटना

By tvlnews December 5, 2025
सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , रामजनकी मार्ग पर टली बड़ी दुर्घटना

कुदरहा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के रामजनकी मार्ग पर चकिया गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक सेब लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा लगभग सुबह 6 बजे हुआ। सौभाग्य से दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।


मिली जानकारी के मुताबिक UP 23 AT 6862 नंबर की यह ट्रक सिकरीगंज मंडी के लिए रवाना हुई थी। वाहन चालक जावेद खान रास्ते में दिशा भ्रमित हो गया और धनघटा–संतकबीरनगर रोड से होते हुए कलवारी की ओर बढ़ गया। इसी दौरान चकिया गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रक असंतुलित हो गई और पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कराया गया। दुर्घटना के कारण मार्ग पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा।

Powered by Froala Editor

You May Also Like