जन्मदिन की पार्टी से युवक का अपहरण, लूटपाट और फिरौती की मांग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बस्ती (उत्तर प्रदेश)। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। एक युवक का जन्मदिन की पार्टी से अपहरण कर लूटपाट और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी न्याय की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित विकास सोनी 12 सितंबर 2025 की रात करीब 9 बजे चौबाह गांव में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुआ था। इसी दौरान परिचित राकेश ने उसे और उसके मित्र इंद्रजीत को किसी काम का हवाला देकर अपनी बोलेरो (UP 51 BA 8221) में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से ही दो अज्ञात लोग सवार थे।
गाड़ी जब महादेवा पहुँची, तो एक और व्यक्ति चंदन निषाद भी इसमें शामिल हो गया। तभी विकास को अनहोनी का आभास हुआ, लेकिन विरोध करने पर चंदन ने पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने विकास से सोने की चेन, दो अंगूठियां, एक सोने का कड़ा और ₹3,500 नकद लूट लिया।
इसके बाद विकास की आँख पर गमछा बाँधकर उसे खलीलाबाद की ओर ले जाया गया। वहां एक सुनसान स्थान पर जबरन उसका वीडियो बनवाया गया, जिसमें उसे पिस्टल बेचते हुए दिखाया गया। पीड़ित का कहना है कि उसने जान बचाने के लिए यह सब करने पर मजबूरी में हामी भरी।
आरोपियों ने वहीं नहीं रुकते हुए, विकास के मोबाइल से तीन बार में कुल ₹39,000 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने ₹2 लाख की और फिरौती की माँग की और धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और जान से भी मार दिया जाएगा।
घंटों बाद आरोपियों ने पीड़ित और उसके दोस्त को हाईवे पर फेंक दिया। घटना के दौरान बेरहमी से की गई पिटाई में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार किया गया, जिससे गहरा जख्म हो गया।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गुहार लगाई है कि इस मामले में उसे न्याय दिलाया जाए।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

How to Get LinkedIn Likes and Comments on Your Posts | 2025 Growth Guide

मानसिक रूप से बीमार युवक ट्रेन से लापता, परिवार परेशान

LinkedIn Marketing Services Bangalore: How to Get Real and Active LinkedIn Post Likes in India
