Time:
Login Register

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

By tvlnews September 13, 2025
सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान घी के कंटेनर से निकली अंग्रेजी शराब की खेप।


ट्रक में घी की जगह भरे थे पानी और शराब की बोतलें – खुलासा होने पर हड़कंप।


सूत्रों के मुताबिक, यह माल बिहार चुनाव में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।


सेल टैक्स विभाग ने शराब से भरा ट्रक कब्जे में लेकर ऑफिस परिसर में खड़ा कराया।


बड़ेबन टोलप्लाज़ा के पास हुई कार्रवाई, तस्करों की तलाश में पुलिस और विभाग जुटा।



रिपोर्ट – वेदप्रकाश चौधरी 

Powered by Froala Editor

You May Also Like