Basti: कुदरहा बाजार में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग व बच्चे को मारी ठोकर, दोनों गंभीर घायल
बस्ती, कुदरहा: लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में बुधवार शाम लगभग 5 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग और उनके छोटे पोते को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि पंकज पुत्र सुरेश, रेनू पत्नी सरोज व करीना पुत्री सुरेश, मूलरूप से गाजीपुर निवासी हैं और बस्ती में किराए पर रहते हैं। यह तीनों रामपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे। कुदरहा बाजार पहुंचते ही उनकी मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे अपने पोते के साथ खड़े राम बहादुर (52) पुत्र राम आसरे निवासी कुदरहा और तीन वर्षीय शशांक पुत्र संजय को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुँचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची डायल 112 और चौकी कुदरहा पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर चौकी ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Powered by Froala Editor
