Time:
Login Register

बस्ती न्यूज: बस्ती तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया कार,मौके पर ही 5 लोगों की हुई मौत

By tvlnews March 19, 2025
 बस्ती न्यूज:   बस्ती तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया कार,मौके पर ही 5 लोगों की हुई मौत


बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था RJ18GB5710 ट्रक कंटेनर, लेन बदलने के दौरान अयोध्या से बस्ती की तरफ आ रही कार से हुई जोरदार ठोकर, जोरदार ठोकर से कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, कार में सवार कुल 8 लोग थे 3 की हालत अभी भी बताई जा रही है नाजुक, सभी घायलों को जिला अस्पताल कराया गया भर्ती, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास नेशनल हाइवे का है पूरा मामला।




You May Also Like