Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का रंगारंग समापन

By tvlnews January 23, 2025
 बस्ती न्यूज़ : तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का रंगारंग समापन

आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट द्वारा बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र पं. पशुपतिनाथ इण्टर कालेज बखरिया में तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का समापन करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम प्रधान नागेन्द्र चौधरी ने कहा


कि इस अनूठे कार्यक्रम से लोगों को अपने लोक कला, संस्कृति का ज्ञान हुआ। लोग जिसे भूलने लगे हैं वह परम्परा पुर्नजीवित हुई।


सांस्कृतिक लोक उत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में समापन अवसर पर नौटंकी, बिरहा, चैती, कजरी, कथक, मयूर नृत्यु, भजन,


गजल, सुगम संगीत और स्थानीय लोक गीतोें की सशक्त प्रस्तुति देकर कलाकारों ने मन मोह लिया।


लोक कलाकार जंगीनाथ यादव, अमरेश पाण्डेय, निरमा कन्नौजिया, श्रीराम यादव, वीरेन्द्र साहनी, सुखई यादव, ओम प्रकाश यादव, संदीप कन्नौजिया, काजल, सुमन, सुनीता, प्रमिला, अंजली, ललिता,


अवन्तिका, मधु, शालू, नीलम, कविता, सुशीला, प्रीती, हेमा आदि ने सार्थक प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में  विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।


आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र ने अतिथियों, कलाकारो और बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का स्वागत करते हुये कहा


कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी लोक कला, संस्कृति को जीवन्त रखना है । तीन दिन के आयोजन में लोगों को अपने सांस्कृतिक परम्परा का ज्ञान हुआ।


समापन अवसर पर मुख्य रूप से बाल मुकुन्द मिश्र, पवन कुमार, परमात्मा चौधरी, अश्विनी श्रीवास्तव, सुधाकर उर्फ नीरज,


ईश्वरचन्द, मनोज श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, सुनील धर, कृष्णचन्द्र, हरेन्द्र पाण्डेय, शिवाजी, अतुल उपाध्याय, लवकुश, प्रीती त्रिपाठी, शिवम, गीता देवी,  भोलू, दुर्गेश, धर्मेन्द्र जायसवाल के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


You May Also Like