बस्ती न्यूज़ : धर्म के नाम पर मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की

बुधवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. एजाज खान के संयोजन में गौर विकास खण्ड के पैकोलिया मुस्लिम बाग में जिला स्तरीय मिनी तरबियती कैम्प का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुये मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी चांद मोहम्मद ने कहा कि लब जेहाद, मांब लीचिंग के नाम पर जाति धर्म देखकर मुस्लिम वर्ग का उत्पीड़न जारी है। इसे रोकने के लिये एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
मुख्य अतिथि चन्द्रिका प्रसाद ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की गंगा यमुना तहजीब खतरे में हैं। हि???्दु-मुस्लिम भाई चारा मजबूत करने से ही देश और प्रदेश की प्रगति होगी।
कार्यक्रम को आर.के. आरटियन, हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, रिफाकत अली, मो. जावेद, मो. शमीम, बुद्ध प्रिय पासवान आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण में मुस्लिम समाज का योगदान रहा है।
उसे भुलाया नहीं जा सकती। नफरत की राजनीति से देश का समुचित विकास कभी नहीं हो सकता। हमे परस्पर भाई चारे को मजबूती देनी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तौफीक खान, अब्दुल मलिक, मो. अजीम, मो. अयाज, राम सुमेर यादव, मो. अकरम, सुहेल, गनेश कुमार,
सलाहुद्दीन, अमजद अली, हरिनाथ, समीर आलम, नदीम, हुसैन, मो. फहीम, फैजान, इब्राहीम, नियाज अहमद, मो. परवेज, वकार अहमद के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे
You May Also Like

बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों का तबादला 27 मई से, सॉफ्टवेयर से होगा स्कूल आवंटन

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर का पहला गाना गुड फॉर नथिंग हुआ रिलीज, कोच गुलशन की मस्तीभरी ट्रेनिंग आई नजर

लीक हुए वीडियो में रणवीर सिंह का नया ब्लैक कोट रग्ड लुक बेहद शानदार है!

Top 10 Nursing College in Coimbatore | Best Nursing Institutes & BSc Colleges

धनुष बनेंगे भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, ओम राउत करेंगे डायरेक्ट - कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया अनाउंस
