बस्ती न्यूज़ : उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षाग्रह में गौरव सम्मान किया

मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले, उ.प्र./जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को डेमो चेक, टूलकिट,
कुम्हारी चाक, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जनपद के युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षाग्रह में गौरव सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित लोगों ने सुना।
मा. मुख्य अतिथि/जनपद के प्रभारी मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुके दे कर किया।
स्वागत के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह,
विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा तथा अपना दल के जिलाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर युवा उद्यमियों में सुनिता वर्मा को रेस्टोरेण्ट के लिए 05 लाख, आशुतोष मिश्रा को कुल्हड़ निर्माण के लिए 05 लाख, सत्यप्रकाश को कम्प्यूटर सेण्टर के लिए 03 लाख,
पल्लवी को ब्यूटी पार्लर के लिए 03 लाख, सूरज कुमार को रेस्टोरेण्ट के लिए 02 लाख रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत केशवराम, नर्सिंग गुप्ता, रानू चौरसिया, गिरिजेश, गुलशेर तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग से राजकुमारी,
अरूण कुमार, मस्तराम, रामजन्म तथा रामनयन को माटीकला के तहत इलेक्ट्रिक कुम्हारी चाक तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों, शिक्षको एवं चिकित्सको को भी सम्मानित किया गया।
मा. प्रभारी मंत्री जी ने परिसर में लगी प्रदर्शनी बेसिक शिक्षा, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, डूडा, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज,
समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम, ओडीओपी के सिद्धमित्रा, फर्नीचर्स, मत्स्य, रेशम सहित राजकीय कन्या इण्टर कालेज,
बेगम खैर इण्टर कालेज द्वारा लगाये गये सुन्दर एवं मनोहर स्टालो का निरीक्षण करते हुए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, डीपीआरओ रतन कुमार, सीवीओ डा. राजेश त्रिपाठी, पीडी राजेश कुमार,
डीडीओ अजय सिंह, डा. राजमंगल चौधरी, अपर सख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार गौतम, इलियास अहमद, अनिल कुमार, हेमन्त कुमार,
पी.एन. सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश संदेश प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
You May Also Like

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'दिल आईल काला साड़ी प' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया: धनुष के साथ ओम राउत की आगामी भव्य फिल्म को नेटिज़न्स ने दी हरी झंडी, फैन्स बोले - डायरेक्टर बना रहे हैं एक 'लीगेसी'

अंजीर के फायदे | Benefits of Fig in Hindi | Health Benefits

Basti न्यूज़: कुदरहा बाज़ार में जाम का कोहराम, राहगीरों की हालत खस्ता!

कमल हासन और मोहनलाल का कॉम्बिनेशन, गोपी कृष्ण वर्मा बने ‘सितारे ज़मीन पर’ के गुड्डू!
