Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ :सेन्ट्रल एकेडमी में परीक्षाफल वितरितः पुरस्कृत किये गये मेधावी

By tvlnews March 29, 2025
 बस्ती न्यूज़ :सेन्ट्रल एकेडमी में परीक्षाफल वितरितः पुरस्कृत किये गये मेधावी


शनिवार को सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। निदेशक जय प्रकाश तिवारी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर कहा कि इसके लिये शिक्षकों ने कड़ा परिश्रम किया है। कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों से उन्होने कहा कि और कठिन परिश्रम करें। शिक्षा से जीवन बदलता है। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी, प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कहा कि बेेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत नर्सरी से कक्षा 9 तक की छात्राओ का प्रवेश शुल्क विद्यालय की ओर से निःशुल्क रहेगा।


निदेशक सीमा तिवारी, और अनुज तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वे और परिश्रम कर अपने गुरूजन, परिजन और विद्यालय को गौरवान्वित करं।


प्रधानाचार्य दीपिका त्रिपाठी ने कहा कि श्रेष्ठतम शिक्षा देकर जागरूक, समर्थ नागरिक बनाना सेन्ट्रल एकेडमी का उद्देश्य है, शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि स्कूल निरन्तर मानकोें पर खरा उतर रहा है।


नर्सरी से कक्षा 9 तक  अपनी- अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालो में अतुल कृष्ण, आरिफ इमरान, सात्विक यादव, मान्या, प्रिशा, अवनि सिंह, निशिका, कनक मिश्र, श्रेया दूबे, शिवांश जोशी, अक्षित मौर्या, आन्या सिंह, अजकिया, अर्नव उज्जवल, वृशांक गौड़, वैष्णवी श्रीवास्तव, कान्हा, ज्योति, राज श्री तिवारी, तनीषा, अवनीश मिश्र, मृत्युजंय, श्रेष्ठ शुक्ल, श्रेष्ठ, यश गुप्ता, सौम्या राज, सृष्टि यादव, गरिमा पाण्डेय, जनेरा वसीन, आर्यन गुप्ता, मुस्कान, प्रियांशी, मानसी, आराध्या पाण्डेय, रिया यादव, मोनी कुमारी, अर्चित राजभर, श्रेया गुप्ता, प्रिन्स प्रताप, एन्जल गुप्ता, कीर्ति दूबे, आशुतोष यादव, मानसी पासवान, शिवाकान्त चौरसिया और खुशी चौधरी को ट्राफी, प्रमाण-पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत  किया गया।


इस अवसर पर हिमांशु मिश्र, आबिद अरशद, उन्नति सिंह, सुधा गौड़,  रिचा गौतम, प्रिया मिश्रा, सन्तोष कुमार, द्विवेजन्द्र मिश्र के साथ ही विद्यालय परिवार के लोग शामिल रहे।



You May Also Like