उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, 9 एक ही परिवार से

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, 9 एक ही परिवार से
गोंडा (उत्तर प्रदेश), 29 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
श्रद्धालु बोलेरो वाहन में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। सीहागांव से मंदिर जाते वक्त, नहर किनारे रास्ता बारिश के कारण फिसलन भरा हो गया था। तेज रफ्तार में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा।
मृतकों और घायलों की जानकारी:
मृतक: 11 लोग (जिनमें 9 एक ही परिवार के)
घायल: 3 लोग (इलाज जारी)
लापता: 1 व्यक्ति
राहत और बचाव कार्य:
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव शुरू किया
सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सरकारी प्रतिक्रिया:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाया जाए।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

दिमाग़ हिलाकर रख देगा वेब फिल्म "वहम" का थ्रिल

सैम बहादुर को तीन सम्मान मिलने पर खुशी से झूम उठी फ़ातिमा सना शेख़

अमृतसर स्कूल से प्यार पाकर भावुक हो उठी अनीत पड्डा

शिवानी सिंह और रिया प्रजापति का लोकगीत 'रोपनिया हमसे नाही होई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

दिया मुखर्जी और राजनंदनी का लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
