रुधौली में हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो गंभीर
By kdpatel11111986@gmail.com
October 27, 2025
बस्ती । रुधौली थानाक्षेत्र के बस्ती–बांसी मार्ग पर स्थित दसिया पेट्रोल पंप के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया।
पड़रियाचेत सिंह निवासी रामकोमल अपने साथी दीपक निवासी कड़ही के साथ बाइक से रुधौली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के ज़रिए दोनों को सीएचसी रुधौली भेजा, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Powered by Froala Editor
