Time:
Login Register

Basti: कुदरहा के बगही गांव में 14 साल के किशोर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'फांसी' से मृत्यु की पुष्टि

By tvlnews October 26, 2025
Basti: कुदरहा के बगही गांव में 14 साल के किशोर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'फांसी' से मृत्यु की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बगही गांव में बीते शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 14 वर्षीय लड़के का शव उसके कमरे में बिस्तर पर रहस्यमय हालत में पाया गया। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब लालगंज के थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम (PM) रिपोर्ट के अनुसार, मृतक नौशाद की मृत्यु का कारण फांसी लगाना बताया गया है।


बगही निवासी नौशाद (14) पुत्र हकीमुद्दीन शुक्रवार रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। शनिवार की सुबह जब उसकी छोटी बहन रन्नु कमरे में साफ-सफाई के लिए गई, तो उसने नौशाद को बिस्तर पर बेसुध पड़ा देखा। बहन की सूचना पर परिजन कमरे में पहुंचे और नौशाद को मृत पाया।

मृतक के पिता हकीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को नौशाद अपनी मां की दवा दिलवाकर घर लौटा था। रात में खाना खाकर वह सोने चला गया और अगली सुबह उसका शव मिला। नौशाद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहता था।


घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार और चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल और शव का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी दी है कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में नौशाद की मौत फांसी के कारण होने की पुष्टि हुई है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like