Time:
Login Register

बस्ती : 45 साल के शख्स की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

By tvlnews August 3, 2022
बस्ती : 45 साल के शख्स की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चित्राखोर में आम के बगीचे में 45 वर्षीय शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई| सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 वर्षीय कुलदीप राय निवासी चित्राखोर लालगंज थाना क्षेत्र के रूप में हुई।



लालगंज थाना क्षेत्र के चित्राखोर निवासी कुलदीप राय गांव में किराने की दुकान चलाता था। परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की शाम दुकान बंद कर कहीं काम से गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी|



खोजबीन के दौरान मंगलवार देर रात बरहुआ-बनकटी मार्ग के पास आम के बगीचे में एक गड्ढे में भरे पानी में कुलदीप का शव मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया। 




You May Also Like