जीतीपुर हत्याकांड में कार्रवाई: बस्ती एसपी ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

ब्रेकिंग न्यूज़:
बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए परी हत्याकांड मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) बस्ती ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, एवं कांस्टेबल देवनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
थाना पैकोलिया के ग्राम जीतीपुर में जमीनी विवाद में मारपीट, लापरवाही पर एसपी की सख्ती
बस्ती जिले के थाना पैकोलिया अंतर्गत ग्राम जीतीपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा समय पर प्रभावी कार्रवाई न किए जाने के कारण बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है।
घटना के बाद भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने और मामले को गंभीरता से न लेने के कारण थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव, एसआई रमेश कुमार और मुख्य आरक्षी देवनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
