विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर में टूटे बिजली के खंभे बदले गए, आपूर्ति बहाल

कुदरहा। ग्राम सभा शिवपुर में टूटे पड़े दो महत्वपूर्ण बिजली के खंभों को विद्युत विभाग ने और भावी प्रधान पद प्रत्याशी श्याम जी के प्रयासों से ठीक कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से चल रही है।
एक खंभा, जो चौराहे पर स्थित था, 11,000 वोल्ट की उच्च तनाव वाली बिजली की आपूर्ति कर रहा था और काफी समय से क्षतिग्रस्त था। दूसरा खंभा, जो गांव के भीतर था, 440 वोल्ट की आपूर्ति वाला था और वह भी टूटा हुआ था। इन टूटे खंभों के कारण ग्रामीणों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
विद्युत विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और प्रतिस्थापन का कार्य करवाया। इस कार्य में प्रिंस, अमित, अविनाश, बबलू, करिया, मन्नू, अनिल, अजय, लवकुश, विजय, सुनील, अर्जुन, संत राम, सूरज, चीनी, राजन, सुनील, जतिन, जेपी, झिनक सहित समस्त ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग रहा।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद, दोनों खंभों से बिजली की आपूर्ति सफलतापूर्वक चालू है, जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति लोगों में खुशी का माहौल है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)

FASTag एनुअल पास योजना की घोषणा, ₹3000 में मिलेगा पूरे साल 200 बार टोल पार करने का मौका

सुप्रीम कोर्ट ने द्वितीय और चौथे शनिवार की छुट्टियां रद्द कीं, जुलाई 2025 से सभी शनिवार को खुलेंगी अदालतें
