भाकियू के मण्डलीय बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चाः संगठन के मजबूती पर जोर

बस्ती। भारतीय किसान यूनियन की मण्डलीय बैठक शुक्रवार को मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अमहट घाट के निकट सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओें के समाधान हेतु रणनीति बनाकर संघर्ष करने के निर्णय के साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। महेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें किसान समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नही है। बिजली का निजीकरण हुआ तो किसान, गरीब तबाह हो जायेगा, गन्ना और कृषि उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में संगठन को मजबूत करने के साथ ही किसान हितों के लिये संघर्ष तेज किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाकियू नेता जयराम वर्मा ने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में लिये गये निर्णय के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य बढाये जाय। मण्डल में 21, जनपद में 51, तहसील में 31 और ब्लाक स्तर पर 21 के साथ ही गांव पंचायत में 11 सदस्य मनोनीत किये जाय।
भाकियू की बैठक में गोविन्दनगर और अठदमा रूधौली चीनी मिलों पर बकाया का मुद्दा छाया रहा। इसी कड़ी में राम संवारे चौधरी, उपेन्द्र कुमार यादव, मु. रफीक, लक्ष्मण चौधरी, अरविन्द शुक्ल को मण्डल कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। बैठक के अंत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बैठक में सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, राम सागर चौधरी संतकबीर नगर और बस्ती के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, हरिश्चन्द्र चौधरी, हृदयराम वर्मा, राम मनोहर चौधरी, शोभाराम वर्मा, विनोद कुमार चौधरी, रामचन्दर सिंह, पंचराम चौधरी, सत्य प्रकाश, वंशगोपाल के साथ ही अनेक भाकियू पदाधिकारी शामिल रहे।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
