शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिल्पी राज और भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में इस साल का पहला बोलबम गीत 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' ऑडियंस के बीच रिलीज किया गया है। इस गीत को अपनी मधुर आवाज में शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदायगी से सबका मन मोह रही हैं। इस गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव शंकर भगवान के विशाल मंदिर में पूजा करने जाती हैं, शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए अपने लिए योग्य वर का मन्नत मांगते हुए कहती है कि...
'कुछ के तंगी ना होखे, भोले अड़भंगी होखे, बुद्धि अथाह होखे, तनी खिसियाह होखे, साँवरे नु रंग होखे, रउवे खानी ढंग होखे, खूब बरियार होखे, सादा विचार होखे, बिल्कुल मोरा सपने जइसन, ये भोले बबा दूल्हा जदि दिहा, हमरा के दिहा अपने जइसन...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज बोलबम गीत को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि 'ये बोलबम गीत इतना अच्छा है कि इसे सिंगिंग करने में मुझे बहुत अच्छा लगा था। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू बोलती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'भोले बाबा की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा मुझ पर हमेशा है। यह बहुत ही प्यारा है, इसे जितनी बार सुनिए और देखिए, बहुत अच्छा लगता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार विजय चौहान ने लिखा है, जबकि संगीतकार अजय सिंह एजे ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Website Designing Company in Basti: Elevating Your Digital Presence

High DR WhiteHat Link Building Services in Utah, USA – SEO Backlinks

Your Aesthetic Clinic Marketing & Brand Strategy for 2025 | SMPLY Studio

Best Email Security Solutions Companies in Texas | Secure Your Business

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने दिखाई रहस्यमयी दुनिया की झलक
