Time:
Login Register

गोंडा न्यूज़ : किसान को सांड़ ने प'टक पटक कर मार डाला

By tvlnews April 19, 2025
 गोंडा न्यूज़ :  किसान को सांड़ ने प'टक पटक कर मार डाला


खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से जहां पर जिले के मनकापुर इलाके के ग्राम पंचायत कुंजलपुर के गांव तेलियन पुरवा निवासी किसान हनुमान साहू 40 वर्ष को एक घुमन्तू सांड़ ने पटक पटक कर मार डाला है..जिससे घर परिवार में कोह'राम मच गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को किसान साहू खेत की रखवाली करने गया था जहां पर यह दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है..


You May Also Like