गोंडा: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया दहेज व बेटी पैदा होने को लेकर प्रताड़ित कर मारने का आरोप

गोंडा: सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला कर महिलाओ के सुरक्षा के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत इससे अलग हैं हम बात कर रहे हैं। यूपी के गोंडा जिले की जहां पर उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांगुरा बाजार ग्राम बक्सेला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता के पिता को सूचना दी गयी कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुचे। मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वहीं विवाहिता के पिता राम जस ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी उसके बाद प्रताड़ित करते थे वहीं इसी बीच बेटी ने पैदा हुई जिसके बाद दहेज व बेटी पैदा के होने के ताने देते हुए प्रताड़ित करने लगे। जिसके चलते बेटी की मौत हुई है। बेटी को गला दबाकर हत्या की गई है।
जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांगुरा बाजार के बक्से ला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों का आरोप था कि दहेज की मांग की जा रही थी जिसके चलते विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है।जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

यूपी: शुरू हुईं पंचायत चुनाव की तैयारी, नए सिरे से गांवों का होगा परिसीमन; जून से मतदाता सूचियां को संशोधित करने का अभियान

बस्ती, यूपी: छह दिन बाद भी मासूम की हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

Top 15 Nursery Schools in Basti: Laying the Foundation for Lifelong Learning

Link Building Service Company in Houston for Texas Businesses

कुदरहा में समर कैंप के दौरान कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह, 28 मई को जिला प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
