Time:
Login Register

गोंडा: हकीकुल्लाह चौधरी पीजी कॉलेज मे छात्रों को बांटे गए टेबलेट, MLA प्रभात वर्मा बोले-वादों पर खरी उतर रही सरकार

By tvlnews April 30, 2022 0 Views
गोंडा: हकीकुल्लाह चौधरी पीजी कॉलेज मे छात्रों को बांटे गए टेबलेट, MLA प्रभात वर्मा बोले-वादों पर खरी उतर रही सरकार

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संकल्प  के क्रम में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हकीकुल्लाह चौधरी पीजी कॉलेज घारी घाट विकासखंड बभनजोत मे आयोजित किया गया, जिस में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया| कार्यक्रम में कुल 146 बच्चों को टेबलेट वितरण किया गया



विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबल वितरण करेंगे| उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादों पर खरी उतर रही है और हर क्षेत्र में विकास की गति तेज पकड़ी है| इस अवसर पर मौजूद रहे प्रबंधक मोहम्मद कमाल चौधरी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय, चंद्रभान पटेल, रोहित भारती, विक्रम प्रसाद, मलकू चौधरी, मोहम्मद कयूम, दीपक, संतोष कुमार पांडे तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे






Share:

You May Also Like