Time:
Login Register

पंचायत चुनाव से पहले गोंडा में धारा 144 लागू: डीएम ने दिए चुनाव में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश, प्रत्याशियों की खर्च सीमा निर्धारित

By tvlnews April 4, 2021
पंचायत चुनाव से पहले गोंडा में धारा 144 लागू: डीएम ने दिए चुनाव में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश, प्रत्याशियों की खर्च सीमा निर्धारित

गोंडा: गोंडा डीएम मार्कण्डेय शाही ने पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा| डीएम ने अफसरों संग बैठक कर तैयारियाें का लिया जायजा....बैठकर अधिकारियों के साथ डीएम ने पंचायत चुनाव का तैयार किया खाका|



जिले में पंचायत चुनाव से पहले लागू की गई धारा 144.... कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश| जिले को 27 जोन व 199 सेक्टरों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बांटा गया|




डीएम ने जिले व ब्लाक स्तर पर तैनात किए RO व ARO....क्रिटिकल व वर्नरेबुल पोलिंग बूथों की गूगल पर कराई जा रही फीडिंग| डीएम ने दिए पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश|



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की खर्च सीमा निर्धारित| अधिकतम 1.50 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी|



ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 75 हजार रुपये निर्धारित| चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को नया बैंक अकाउंट खोलने के निर्देश| प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ देना होगा नया बैंक अकाउंट,




चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश| गैरहाजिर होने पर निलंबन के साथ ही दर्ज कराई जाएगी FIR| DM मार्कण्डेय शाही ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश| बैठक में ADM व CDO समेत सभी SDM, RO व ARO रहे मौजूद।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


You May Also Like