माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत 'जहिया बेलनवा उठ जाई' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीतने धूम धड़ाके के साथ आई हैं। जी हाँ! माही श्रीवास्तव की दिलकश अदाओं से सजा भोजपुरी लोकगीत 'जहिया बेलनवा उठ जाई' लेकर आई हैं, जिसे मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। हसबैंड और वाइफ की मीठी नोकझोंक पर आधारित ये भोजपुरी लोकगीत 'जहिया बेलनवा उठ जाई' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में यह सांग फुल टू धमाल मचा रहा है। इन गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कलरफुल ग्रीन कलर का घघरा चोली पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। जिससे वह सबको दीवाना बना रही है और उनकी कातिल अदा पर हर कोई फिदा हो रहा है।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने घर की बालकनी से देखती है कि उसका ऑनस्क्रीन हसबैंड एक्टर अंकित अपने दोस्तों के साथ लूडो खेलने में समय बर्बाद कर रहा है। जिसे देखकर माही अपने पति पर नाराज होती है। वह वार्निंग देते हुए कहती हैं कि...
'करे में काम राजा ध लेता बाई, पेट भर खाके खाली घूमे के चाही, भले ई नाता टूट जाई, भले ई नाता टूट जाई, जहिया बेलनवा उठ जाई, सब रंगदारी छूट जाई...'
गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह सांग पति-पत्नी के नोकझोंक पर बनाया गया है, जोकि बहुत ही मजेदार हैं। इस गाने की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था और हमने खूब इंज्वॉय किया था। बहुत अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'जहिया बेलनवा उठ जाई' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया है। उनके साथ एक्टर अंकित ने खूब रंग उड़ाया है। इस सांग को गीतकार रवि यादव ने लिखा है। इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। गाने का संगीत संगीतकार विकाश यादव ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
