‘दो दीवाने सहर में’ के टीज़र में मृणाल ठाकुर–सिद्धांत चतुर्वेदी का मॉडर्न रोमांस
‘दो दीवाने सहर में’ के टीज़र में मृणाल ठाकुर–सिद्धांत चतुर्वेदी का मॉडर्न रोमांस
दिल को छू गया ‘दो दीवाने सहर में’ का टीज़र
मुंबई (अनिल बेदाग): ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा ‘दो दीवाने सहर में’ का मोस्ट अवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है — और यह प्यार को शोर से नहीं, बल्कि खामोशी, यादों और अधूरी बातों के ज़रिए बयान करता है। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही यह इशारा दे चुका था कि यह कहानी इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट एहसासों की होगी, और अब टीज़र उस वादे को एक खूबसूरत मॉडर्न लव स्टोरी में बदलता नज़र आता है।
टीज़र की पहली ही झलक से दर्शक एक ऐसे रोमांस की दुनिया में पहुंच जाते हैं, जो बेहद रियल, सॉफ्ट और इमोशनली रेज़ोनेटिंग है। यह किसी परीकथा जैसा प्यार नहीं, बल्कि उस ‘लगभग-प्यार’ की कहानी है, जिसे हम सबने कभी न कभी जिया, खोया या दिल के किसी कोने में सहेज कर रखा है। ‘दो दीवाने सहर में’ का टीज़र प्यार के शायदों, अगरों और हो सकता है से भरा हुआ एक एहसास रचता है।
टीज़र की आत्मा बनकर उभरता है इसका म्यूज़िक — खासतौर पर आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’, जिसे बैकड्रॉप में बेहद सेंसिटिव और ऑथेंटिक टच के साथ इस्तेमाल किया गया है। यह धुन न सिर्फ नॉस्टेल्जिया जगाती है, बल्कि फिल्म की सुकून भरी, ठहरी हुई लव थीम को भी गहराई देती है।
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री इस टीज़र की सबसे बड़ी ताक़त बनकर सामने आती है। दोनों ऐसे किरदारों में नज़र आते हैं जो सिर्फ एक-दूसरे को नहीं, बल्कि खुद को भी समझने की जर्नी पर हैं। उनकी आंखों की खामोशी, छोटे-छोटे पल और अनकही भावनाएं इस लव स्टोरी को खास बनाती हैं। यह जोड़ी बिना ज़्यादा संवाद के भी बहुत कुछ कह जाती है — और यही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है।
टीज़र रिलीज़ होते ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ‘दो दीवाने सहर में’ उन दर्शकों के लिए किसी वैलेंटाइन गिफ्ट से कम नहीं, जो मानते हैं कि प्यार हमेशा साफ़, आसान या परफेक्ट नहीं होता — लेकिन फिर भी पूरी तरह से वर्थ इट होता है। यह फिल्म आपको यह नहीं सिखाती कि क्या महसूस करना चाहिए, बल्कि आपको खुद महसूस करने की आज़ादी देती है।
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति ‘दो दीवाने सहर में’ में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है, जबकि इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। यह खूबसूरत मॉडर्न लव स्टोरी 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Powered by Froala Editor
