नवरत्न पांडेय, शिल्पी राज, उजाला यादव का बोलबम गीत 'हरियर लइहा चूड़िया पिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
लोकप्रिय सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय और करोड़ो दिलों पर राज कर रही सिंगर शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया बहुत सुंदर बोलबम गीत 'हरियर लइहा चूड़िया पिया' देखने व सुनने को मिल रहा है। इस गीत के वीडियो में नवरत्न पांडेय और एक्ट्रेस उजाला यादव ने शानदार अदाकारी किया है। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है।
इस गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय गेरुआ कुर्ता लूंगी पहने और कंधे पर काँवर रखें दिख रहे हैं। उन्हें कुछ काँवरिया गण देवघर में चलकर जल ढारने की बात कहते हैं। जब नवरत्न की पत्नी उजाला यादव सामने आती है तो उससे वे कहते हैं कि...
'जा तानी देवघर असो बाबा के नगर, बोला का चाही ये हमरो मेहर, कठिन डगर बड़ी दुरिया बिया, बड़ी दुरिया बिया...'
तब शिल्पी राज की आवाज में नवरत्न से एक्ट्रेस उजाला यादव कहती है कि...
#हरियर हरियर लइहा चूड़िया पिया, हमरा ला टिकुली के पुड़िया पिया, सातब त लागत गुड़िया पिया, हमरा ला टिकुली के पुड़िया पिया...'
इस गाने को लेकर नवरत्न पांडेय ने कहा कि 'यह बोलबम गीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है, जिसमें हमने बहुत अच्छा करने का प्रयास किया है। इस गीत में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया बोलबम गीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!'
सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि 'मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह बोलबम गीत बहुत ही मनमोहक है। इस गीत को गाते समय बहुत आनंद आया था। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'हरियर लइहा चूड़िया पिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने में नवरत्न पांडेय और
अदाकारा उजाला यादव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी किये हैं। इस गाने को गीतकार गौतम राय ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। कम्पोजर नवरत्न पांडेय, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Powered by Froala Editor
